साहिबगंज : 17 साल के एक नाबालिक ने फांसी (Minor Hanged) लगाकर जान दे दी है। घटना शनिवार को देर रात बरहेट थाना क्षेत्र के पंचकठिया बाजार के तेली टोला में घटी।
मृतक की पहचान पप्पू साह (Pappu Sah) के रूप में हुई है। जानकारी होते ही रविवार को परिजन उसे बरहेट CHC इलाज के लिए लेकर पहुंचे।
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने घटना की पुष्टि की
फिर उसे CHC से चंद्रगोड़ा मिशन (Chandragoda Mission) ले जाया गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने घटना की पुष्टि की है। ऐसा बताया जा रहा है कि युवक ने प्रेम प्रसंग (Love Affairs) में यह कदम उठाया है। पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।