रांची में 19 साल की विवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी जान, मात्र 1 माह पहले हुई थी शादी

इसके बाद रेशमा के प्रति ससुरालवालों का व्यवहार बदल गया और वे उसे प्रताड़ित करने लगे और अंततः उससे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा

News Update
2 Min Read

रांची: 19 साल की विवाहिता रेशमा परवीन ने रविवार को ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी।

मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर रेशमा ने यह कदम उठाया है।

मामला रांची के इटकी थाना (Itki Police Station) क्षेत्र के केसा टिकराटोली गांव का है।

पुलिस ने सोमवार को आरोपी पति वारिस मीर को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया।

वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए रिम्स भेज दिया। मृतका के पिता नईम खान ने उसके पति वारिस मीर, ससुर फिरोज मीर, सास सायरा बीबी और देवर हरीश मीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

शादी के बाद लड़के ने व्यापार के नाम पर मांगे थे 3 लाख रुपए

थाना प्रभारी रजनी रंजन ने बताया कि रेशमा की शादी एक माह पूर्व 14 मार्च 2023 को वारिस मीर के साथ हुई थी।

पिता नईम खान ने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। शादी के बाद वारिस ने ससुराल पहुंचकर व्यापार के नाम पर तीन लाख रुपये की मांग की।

रेशमा के मायकेवालों ने ईद पर्व के बाद रुपये देने की बात कही। इसके बाद रेशमा के प्रति ससुरालवालों का व्यवहार बदल गया और वे उसे प्रताड़ित करने लगे और अंततः उससे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा।

Share This Article