पलामू : रविवार की देर शाम 22 साल के बाइक सवार युवक दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर जान गंवा दी।
हादसा पलामू जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र के कंडा गांव में नेशनल हाइवे-139 (National Highway-139) पर हुआ। बताया जाता है कि वह अपनी साली की शादी का कार्ड (Marriage Card) रिश्तेदारों में बांटकर वापस ससुराल लौट रहा था।
इसी दौरान घटना हुई है। बतौर प्रवासी मजदूर वह बेंगलुरू की एक कंपनी में काम करता था। दो माह पहले गांव लौटा था। साल 2021 में ही उसकी शादी हुई थी।
कार ड्राइवर हिरासत में
नावा बाजार के थाना प्रभारी दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर इंडिगो कार (Indigo Car) को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
प्रारंभिक जांच में कार का ड्राइवर शराब के नशे में मिला है। आवश्यक जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। मेदिनीनगर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।