जमशेदपुर: मानसिक रूप (Mental Form) से परेशान 23 साल के युवक देवराज साहू ने शनिवार की देर रात को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
मामला जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना (Sitaramdera Police Station) के भालूबासा लेन नंबर 7 का है। परिजनों को रात 1.30 बजे जानकारी मिली।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रविवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी (Dead Body) को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ठीक नहीं थी मानसिक स्थिति
परिजनों ने बताया कि देवराज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। रांची के रिनपास से उसका इलाज चल रहा था।
बीती रात सभी ने खाना खाया और अपने कमरे में सोने चले गए।
देर रात सभी ने पाया कि देवराज का कमरा भीतर से बंद है। दरवाजा तोड़ने पर देखा कि देवराज फंदे पर लटका हुआ था।