गिरिडीह : 27 साल के एक युवक ने अपने कमरे में फांसी (Execute) लगाकर जान दे दी। मामला गिरिडीह (Giridih) में मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) क्षेत्र के मोहनपुर गांव का है। मृतक की पहचान तुलसी राणा के बेटे बंटी राणा के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मंगलवार की रात अपने कमरे में वह आराम कर रहा था। खाने के लिए जब उसकी मां उसे उठाने गई तो कमरा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया दिया
कमरे के अंदर बंटी पंखे से झूलता दिखा। उसे तुरंत नीचे उतारा गया और चिकित्सक के पास ले जाया गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल भिजवाया दिया। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता ओडिशा (Odisha) में काम करते हैं। उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है।
कुछ माह पहले हुई थी शादी
गांव के हरिहर राणा ने बताया कि कुछ माह पूर्व युवक की शादी (Marriage) पास के गांव में हुई थी। शादी के बाद पत्नी पति से रूठ कर मायके चली गई थी।
पति बार-बार उसे मायके से लाने की कोशिश कर रहा था, पर पत्नी मानने को तैयार नहीं थी। बताया जा रहा है कि पत्नी के मायके जाने के बाद युवक की स्थिति अर्ध विक्षिप्त जैसी हो गई थी। इसी अवस्था में उसने आत्महत्या कर ली।