गिरिडीह: सोमवार की रात 30 साल के एक युवक सुजीत कुमार ने अपने घर में ही फंदे पर लटककर जान दे दी। Suicide के पीछे पारिवारिक कलह की बात बताई जा रही है।
मृतक की पत्नी घटना के समय अपने मायके में थी। घटना गिरिडीह (Giridih) जिले के तिसरी थाना क्षेत्र की है।
सूचना मिल पर तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोलकाता में रहते हैं मृतक के माता-पिता
बताया जा रहा है कि मृतक के माता-पिता कोलकाता (Kolkata) में रहते हैं। पिता प्रकाश साव ने बताया कि उनकी पुत्रवधू (Daugther in Law) कुछ दिन पहले अपनी एक बच्ची को लेकर मायके चली गई।
उसके जाने के बाद सुजीत घर में अकेले रहने लगा। 20 मार्च की रात सुजीत के आत्महत्या करने की खबर मिली। मृतक के दो बच्चे हैं।