गले में रस्सी बांधकर 30 साल के युवक को उतारा मौत के घाट, 8 मई को थी…

मृतक का नाम रवि कुमार गोप है, गुरुवार की सुबह घर से लगभग 300 मीटर दूर पुआल गांज के समीप रवि की डेट बॉडी देखी गई

News Aroma Media
1 Min Read

घाघरा (गुमला) : बुधवार की देर रात को एक 30 साल के युवक के गले में रस्सी बांधकर लात-घुसों से इतना पीटा गया (Beaten With Kicks and Fists) कि उसकी जान निकल गई।

घटना गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के पलमा गांव की है। मृतक का नाम रवि कुमार गोप (Ravi Kumar Gope) है। गुरुवार की सुबह घर से लगभग 300 मीटर दूर पुआल गांज के समीप रवि की डेट बॉडी (Dead Body) देखी गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही SDPO मनीष चंद्र लाल, थानेदार अमित कुमार चौधरी, SI अभिषेक कुमार, सिसई थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी (Aditya Kumar Chowdhary) दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और छानबीन में जुट गए। हर पहलू पर जांच की जा रही है।

8 मई को थी रवि की शादी

बताया जा रहा है कि 8 मई को रवि की शादी होने वाली थी। घर में रिश्तेदार पहुंचे चुके थे। लगनपान रस्म के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। लेकिन, इसी बीच रवि की हत्या (Murder) हो जाने के बाद खुशी का सारा माहौल गम में तब्दील हो गया है।

Share This Article