दुमका: दुमका (Dumka) जिले के महुआडंगाल इलाके में स्थित एक प्राइवेट स्कूल (Private School) के 7 साल के छात्र की मौत तीसरी मंजिल से गिरकर हो गई है। मृतक की पहचान आर्यमन के रूप में हुई है। वह पहली कक्षा में पढ़ता था।
इलाज के दौरान हुई बच्चे की मौत
बताया जाता है कि आर्यमन जैसे ही स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे गिरा, विद्यालय प्रबंधन (School Management) ने फौरन उसके परिजनों को सूचना दी। बच्चे का घर स्कूल से कुछ ही दूरी पर था।
परिजन तुरंत स्कूल पहुंच गए और बच्चे को लेकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital) पहुंचे। चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू तो किया, लेकिन कुछ ही देर में उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल आए स्कूल के टीचर-कर्मी फरार
इधर बच्चे की मौत की खबर पाकर विद्यालय प्रबंधन की ओर से अस्पताल आए टीचर-कर्मी सभी फरार हो गए। कोई यह बताने वाला नहीं था कि घटना कैसे घटी। बच्चा छत पर कैसे गया, सुरक्षा के इंतजाम थे या नहीं।
घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस (Police) मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। पुलिस सभी एंगल से जांच में जुट गई है।
विद्यालय प्रबंधन का बयान लेने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।