पलामू से दो जुलाई को 125 सेवादारों का जत्था देवघर होगा रवाना

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: अग्रवाल क्लब डालटनगंज और माता हीरामणि सेवा टीम (Mata Hiramani Seva Team) के सदस्यों की बैठक गुरुवार को सेवा सदन स्थित कार्यालय में हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि इस वर्ष भी 4 जुलाई से कांवरियों (Kanwariyas) की सेवा में दुम्मा देवघर (Deoghar) में शिविर लगाया जाएगा।

लंगर की सेवा का समय

इस सेवा शिविर के लिए 100-125 सेवादारों की टीम को 2 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर सुदना आवास से दिन 11.30 बजे देवघर के लिए रवाना किया जाएगा।

सेवा शिविर में सुबह 4 बजे से 9 बजे तक डाक बम को विशेष सेवा प्रदान की जाती है।

दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक एवं संध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक लंगर की सेवा दी जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक में जवाहर अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, धु्रव अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल (तिरंगा), सुरेंद्र अग्रवाल (पप्पन), कंचन अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, श्रवण सोनी, विजय अग्रवाल, उमाशंकर मिश्र, राजकुमार अग्रवाल (राजू), अमरीश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल्र, मनीष अग्रवाल्र, नवीन अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल (देबू), पुरुषोत्तम अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, पवन, सूरज, अजय, संतोष, संजय, मनोज, पंकज, सुरेश (ननकू), संजीव, रामचंद्र, ओम (गोलू), सुमन, राहुल, आशु, अभिषेक, दिवाकर, गौतम, शुभम, मोहित, हर्ष आदि मौजूद रहे।

TAGGED:
Share This Article