धनबाद: चास काॅलेज प्रशासन का एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां बिना परीक्षा फाॅर्म भरे ही 2000 रुपए लेकर स्नातक सेमेस्टर 4 की एक छात्रा को प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया।
इतना ही नहीं, चास कॉलेज चास के लेटर हेड पर जारी छात्रा के प्रोविजनल एडमिट कार्ड पर कॉलेज के प्राचार्य, परीक्षा नियंत्रक व संबंधित कलर्क का हस्ताक्षर भी है।
पूछने पर क्लर्क ने बताया कि एडमिट कार्ड उसी ने ही तैयार किया है।
इसके लिए परीक्षा नियंत्रक जयराम झा ने निर्देश दिया था। वहीं, परीक्षा नियंत्रक जयराम झा ने इससे साफ इनकार कर दिया है।
फिलहाल इस मामले की सूचना बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत अन्य अधिकारियों को दे दी गई है।
ऐसे हुआ खुलासा
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग की ओर से आयोजित स्नातक सत्र 2015-18 की विशेष परीक्षा 22 मार्च से शुरू है।
पहले ही दिन 22 मार्च को एआरएस बीएड कॉलेज बोकारो सेंटर पर परीक्षा के दौरान उक्त छात्रा को पकड़ लिया गया। इसकी सूचना विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यजीत सिंह को दी गई।
सत्यजीत सिंह ने उक्त छात्रा से बात की तो उसने बताया कि वह इस परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाई थी।
छात्रा ने बताया कि उसने दो हजार रुपए देकर अपना प्रोविजनल एडमिट कार्ड बनवा लिया।
बाद में परीक्षा नियंत्रक के निर्देश पर उक्त छात्रा को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई।
क्या कहते हैं यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक
इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक बीबीएमकेयू डाॅ सत्यजीत सिंह ने कहा है कि कॉलेज प्रशासन की ओर से बिना परीक्षा फार्म भरे एडमिट कार्ड जारी कर फर्जीवाड़ा किए जाने की सूचना कुलपति को दे दी गई है।
मंगलवार को प्रशासनिक कार्रवाई के लिए फाइल आगे बढ़ाई गई। दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।