झारखंड

रेलवे की बड़ी सौगात, नगर ऊंटारी में अब रुकेगी राजधानी एक्सप्रेस

रेलवे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है, और यह सुविधा आगामी 23 मार्च से लागू होगी। इस मौके पर सांसद विष्णु दयाल राम रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

Big Gift For Railways: नगर ऊंटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) (ट्रेन नंबर 12453/12454) का ठहराव निर्धारित कर दिया गया है।

रेलवे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है, और यह सुविधा आगामी 23 मार्च से लागू होगी। इस मौके पर सांसद विष्णु दयाल राम रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। धनबाद के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने सांसद को इस उद्घाटन समारोह में शामिल होने का आधिकारिक न्योता दिया है।

रात 9:47 बजे नगर ऊंटारी पहुंचेगी राजधानी एक्सप्रेस

नगर ऊंटारी स्टेशन (Nagar Untari Station) पर ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही थी। रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद 23 मार्च को रात 9 बजे स्टेशन पर एक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें रात 9:47 बजे सांसद राजधानी एक्सप्रेस के स्टॉपेज का शुभारंभ करेंगे।

स्थानीय जनता को मिलेगा लाभ

राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र के यात्रियों के लिए यात्रा आसान और सुविधाजनक हो जाएगी। सांसद ने जनता, स्थानीय कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का जताया आभार

सांसद विष्णु दयाल राम (Vishnu Dayal Ram) ने राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला पलामू संसदीय क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker