रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार युवक की मौत

पड़वा थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव निवासी विनय साव का 24 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई, जबकि बाइक पर बैठा पाटन के ही सिक्का पालहे निवासी बलराम मेहता का पुत्र पंकज मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी युवक को उस रास्ते से गुजर रहे एक कार सवार ने अपनी गाड़ी में लाद कर अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच मेदनीनगर रेफर कर दिया। घटना के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर और खलासी भाग निकले। पुलिस ने ट्रक के पहिए के नीचे दबे शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेजा।

News Post
2 Min Read

A bike rider died in a road accident : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग नेशनल हाईवे 98 पर लगातार दुर्घटना हो रहा है, जिसमें अधिकतर बाइक सवार युवकों की मौत हो रही है। छतरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर सड़क हादसे में अंकुश नामक युवक की जान चली गई थी।

इस घटना के आठ घंटे बाद फिर छतरपुर इलाके में दुर्घटना हुआ और एक युवक की मौत हो गई और एक जख्मी हो गया। घटना देर रात की है। घटना डाली मोड में एनएच पर हुई। एक ट्रेलर ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया और सवार को कुचल दिया। एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान

पड़वा थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव निवासी विनय साव का 24 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई, जबकि बाइक पर बैठा पाटन के ही सिक्का पालहे निवासी बलराम मेहता का पुत्र पंकज मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी युवक को उस रास्ते से गुजर रहे एक कार सवार ने अपनी गाड़ी में लाद कर अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच मेदनीनगर रेफर कर दिया। घटना के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर और खलासी भाग निकले। पुलिस ने ट्रक के पहिए के नीचे दबे शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेजा।

इधर घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। परिजनों के अनुसार अंकुश कोचिंग चलाता था। डाली गांव में कोचिंग खोलने के लिए साइड देखने गया था। वहां से लौटने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गया।

Share This Article