झारखंड में यहां पटरी से उतरी ट्रेन की एक बोगी, राजधानी सहित कई ट्रेनों का आवागमन बाधित

News Desk
2 Min Read

धनबाद: धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत गोमो-गया रेलखंड पर सोमवार सुबह ट्रेन हादसा हो गया। कोडरमा-गया के सीमावर्ती इलाके में पहाड़पुर के पास एक ट्रेन की बोगी पटरी से उतर गई है।

इस कारण सुबह 5.30 बजे से कई ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। करीब चार घंटे के बाद डाउन लाइन को क्लियर किया जा सका लेकिन खबर लिखे जाने तक अप लाइन बाधित थी।

बताया गया कि गोमो-गया रेलखंड पर सोमवार सुबह गया से कोलकाता की ओर जा रही ट्रेन इसी दौरान इसकी कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं। इसकी जानकारी तत्काल रेलवे के अफसरों को दी गई।

इसके बाद गोमो से एआरटी टीम, राहत और बचाव कार्य के लिए कर्मचारियों की टीम को मौके पर रवाना किया गया।

ट्रेन के डिब्बे खाली होने के कारण हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली नई दिल्ली-सियालदाह, नई दिल्ली- भुवनेश्वर और नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस को गया के पास रोक दिया गया।

धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस मतारी में खड़ी रही है। मौके पर पहुंचे रेलवे के कर्मचारी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं।

ट्रेनों के परिचालन को सामान्य बनाने के लिए अधिकारियों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।

रेलवे की ओर से हादसे के जांच के आदेश दिए गए हैं। लगभग 4 घंटे बाद डाउनलाइन को क्लीयर किया जा सका लेकिन खबर लिखे जाने तक अपलाइन पर यातयात सुचारू नहीं हो पाया था।

Share This Article