हजारीबाग में एंबुलेंस को कार ने मारी टक्कर

ऑल्टो कार JH 02 AV 9102 में सवार पप्पू कुमार भी घायल हो गया

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: रांची के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) से रोगी को उसके घर देवदानगर, मरकच्चो पहुंचाने जा रहे एंबुलेंस और ऑल्टो कार बनहें के नजदीक आपस में टक्करा गईं, (Ambulance and Alto Car Crashed) जिसमें एंबुलेंस JH 01C G 2047  पर सवार देवदानगर के चालक और रोगी के परिजन घायल हो गए।

ऑल्टो कार JH 02 AV 9102 में सवार पप्पू कुमार (Pappu Kumar) भी घायल हो गया। जानकारी मिलने पर टाटीझरिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने अपनी गाड़ी से सभी को विष्णुगढ़ सामुदायिक अस्पताल भेज दिया।

TAGGED:
Share This Article