रांची: खेलगांव (Khelgao) थाना क्षेत्र के लालगंज के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने दो Bike को टक्कर मार दी।
घटना में छह लोगों के घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों और PCR के सहयोग से Rims अस्पताल भेजा गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। इसी वजह से ड्राइवर का कार से नियंत्रण हट गया और कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया।
छह लोगों को भेजा गया अस्पताल
इस संबंध में खेल गांव ओपी प्रभारी मनोज महतो (Manoj Mahto) ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद PCR की टीम को मौके पर भेजा गया।
PCR और अन्य स्थानीय लोगों के सहयोग से छह लोगों को अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कार और बाइक को जब्त कर लिया गया है । हादसे में कार सवार को भी चोटें आई हैं। उसे भी इलाज के लिए Hospital भेजा गया है।