रांची कोतवाली थाना में बिहार पुलिस के दारोगा के परिवार पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

News Desk
1 Min Read
#image_title

रांची: राजधानी के किशोरगंज (Kishoreganj) निवासी सौम्या कुमारी की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment) का मामला दर्ज हुआ है।

कोतवाली थाना में दर्ज मामले में पटना (Patna) के फुलवारीशरीफ निवासी पति राहुल सिंह, बिहार पुलिस के दारोगा और ससुर महेंद्र सिंह, सास उषा देवी व ननद संध्या सिंह पर 8 लाख रुपए दहेज (Dowry) नहीं देने पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है।

रांची कोतवाली थाना में बिहार पुलिस के दारोगा के परिवार पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज- A case of dowry harassment was registered against the family of Bihar police constable in Ranchi Kotwali police station.

दोनों की रजामंदी से हुई थी शादी

बताया गया कि पटना में पढ़ाई के दौरान युवक राहुल कुमार सिंह से पीड़िता की भेंट हुई थी। इसके बाद दोनों पक्ष की रजामंदी से BPM मंदिर में वर्ष 2016 में दोनों की शादी हुई थी। प्रताड़ना (Harassment) से तंग आकर महिला अपने मायके चली आई।

रांची कोतवाली थाना में बिहार पुलिस के दारोगा के परिवार पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज- A case of dowry harassment was registered against the family of Bihar police constable in Ranchi Kotwali police station.

- Advertisement -
sikkim-ad

कोतवाली थाना में FIR दर्ज

इसके बाद उसने रांची में CJM की अदालत (Court) में शिकायतवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई।

7 निर्धारित तारीख पर मामले में सुनवाई के बाद वर्ष 2021 में CJM कोर्ट ने कोतवाली थाना को शिकायतवाद को FIR में तब्दील कर आगे की जांच शुरू करने का निर्देश दिया। करीब 11 माह बाद मामले में कोतवाली थाना में FIR दर्ज हुई।

इस मामले में अब आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई है।

Share This Article