रांची: रांची में वर्ष 2009-10 में जमीन, फ्लैट और डुप्लेक्स के नाम पर संजीवनी बिल्डकॉन द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़झाला करने का मामला सामने आया था।
इस पूरे जमीन घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा चल रही है और घोटाले के कई आरोपी वर्षा से जेल में है, कुछ आरोपी बाहर भी आ चुके है।
लेकिन इस बीच कंपनी की धोखाधड़ी से परेशान लोगों की जमीन दलालों ने मुश्किलें बढ़ा दी है।
संजीवनी बिल्डकॉन द्वारा पिठौरिया थाना क्षेत्र के सकानान्दु मौजा में भी वर्ष 2009-10 में सैकड़ों लोगों ने जमीन की प्लॉट की खरीदारी की।
इस दौरान अपनी मेहनत की कमाई से जमीन खरीद करने वाले सैकड़ों लोगों को संजीवनी बिल्डकॉन द्वारा जमीन दी गयी, लेकिन इनमें से अधिकांश लोगों को आज तक सही तरीके से जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है।
कुछ लोगों को जमीन कहीं और दिया गया, लेकिन उसका खाता और प्लाट नंबर कहीं है, वहीं कुछ लोगों को आदिवासी अथवा अन्य गैर मजरूवा जमीन पर कब्जा दे दिया गया, ऐसे कई लोग आज भी भटक रहे है।
दूसरी तरफ संजीवनी बिल्डकॉन की जमीन पर इन दिनों कुछ जमीन दलालों की भी नजर लग गयी है, वे जमीन लेने वाले को इधर-उधर की बातों में उलझा कर किसी तरह से जमीन पर अवैध कब्जा करने की भी कोशिश में जुटे है।