बेरमो में कांटे की टक्कर, कांग्रेस उम्मीदवार ने एक बार फिर भाजपा उम्मीदवार को पछाड़ा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रामगढ़: बेरमो विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर है तीन राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है।

हर राउंड में दोनों प्रत्याशी एक दूसरे को पटखनी दे रहे हैं पहले राउंड में भाजपा उम्मीदवार योगेश्वर महतो उर्फ बाटुल 26 मतों से आगे थे। तो दूसरे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार जय मंगल सिंह 446 मतों से आगे हो गए थे।

तीसरे राउंड में भाजपा उम्मीदवार ने कांग्रेस उम्मीदवार को एक बार फिर पछाड़ा और वे 472 मतों से आगे हो गए।

चौथे राउंड में मतगणना शुरू हो गई है। इसमें कांग्रेस उम्मीदवार ने एक बार फिर भाजपा उम्मीदवार को पछाड़ा है।

कांटे की टक्कर में दोनों ही उम्मीदवार अपनी जीत को लेकर आशान्वित हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

भाजपा उम्मीदवार योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि अभी शुरुआती दौर है। जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी उनकी जीत सुनिश्चित होती जाएगी।

Share This Article