मुंबई पुलिस के एक कांस्टेबल को अपनी ही पत्नी का मिला अश्लील Video

News Desk
3 Min Read
#image_title

मुंबई: हाल ही में मुंबई (Mumbai) के वर्ली पुलिस कॉलोनी (Worli Police Colony) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एक कांस्टेबल को Whatsapp Group पर अपनी ही पत्नी का एक अश्लील Video मिला।

आश्चर्य की बात यह है कि युवक कांस्टेबल (Constable) का भी परिचित है। अश्लील Video की बात से इनकार करते हुए कांस्टेबल की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया।

आखिरकार पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) ने वर्ली थाने में मानहानि की शिकायत दर्ज करा दी. लेकिन इस घटना से वर्ली पुलिस कॉलोनी में हड़कंप मच गया है. वर्ली पुलिस कॉलोनी में रहने वाला एक पुलिस कांस्टेबल एक Whatsapp Group में है।

इस ग्रुप में 700 से ज्यादा सदस्य हैं और 5 दिसंबर को एक सदस्य ने ग्रुप में अश्लील वीडियो (Video) पोस्ट कर दिया। जब उसने टेप डाउनलोड (Download) किया और उसे देखा तो कॉन्स्टेबल चौंक गया।

इसमें उसकी ही पत्नी एक अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति (Critical Situation) में थी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि इस विषम परिस्थिति में क्या करे।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुंबई पुलिस के एक कांस्टेबल को अपनी ही पत्नी का मिला अश्लील Video- A constable of Mumbai Police got pornographic video of his own wife

वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

अंत में जब उसने अपनी पत्नी से इस बारे में बात की तो उसने उत्तर दिया कि युवक ने यह टेप अनैतिक संबंधों (Immoral Relations) के कारण बनाया है।

कांस्टेबल ने अपनी पत्नी से कहा कि इस टेप में तुम्हारी और मेरी बेवजह बदनामी हुई है इसलिए युवक के खिलाफ शिकायत (Complaint) दर्ज कराएं।

लेकिन उसने शिकायत करने से इनकार कर दिया। अपनी पत्नी की यह अस्वीकृति उसके लिए एक और आघात थी। इसके बाद Police Constable का धैर्य टूट गया और अपने ससुराल वालों को घर बुला लिया।

उसे अपनी पत्नी का सारा कृत्य दिखाया और उसे अपने घर ले जाने को कहा। पत्नी को उसके मायके भेजने के बाद कांस्टेबल वर्ली पुलिस थाना पहुंचा।

पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर उसकी पत्नी उसके साथ देखे गए युवक और व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो पोस्ट (Video Post) करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (Information Technology Act) के तहत मामला दर्ज किया है।

TAGGED:
Share This Article