रांची: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा आज 24 जनवरी आज रविवार को अपनी मांगों को लेकर वादा निभाओ सरकार कार्यक्रम के दूसरे चरण में राज्य के मंत्री का आवास घेरेंगे।
कार्यक्रम देखते हुए कई जगह दंडाधिकारी की नियुक्ति भी की गई है।
पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा झारखंड रांची के ज्ञापांक 18 द्वारा सूचना दी गई है कि पारा शिक्षकों द्वारा 24 जनवरी को सभी मंत्री के आवास का घेराव करने की सूचना है।
ज्ञातव्य हो कि मुख्य सचिव झारखंड सरकार रांची के ज्ञापांक 3170 दिनांक 22 अक्टूबर 2020 द्वारा कोरोना महामारी के संभाव्य प्रसार को रोकने के लिए इस कार्यालय के ज्ञापांक 2217 दिनांक 27 अक्टूबर 2020 द्वारा भी दिशा निर्देश निर्गत है।
अतः वर्तमान परिपेक्ष में कोविड-19 को देखते हुए विधायक सह मंत्री (पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार) के कल्याणपुर स्थित आवास का घेराव कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाती है। हालांकि मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास के आवास के सामने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया था आस-पास ही कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है।
उपयुक्त निर्देश का उल्लंघन की जाती है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 तक तथा भारतीय दंड संहिता 1807 के सेक्शन 188 के तहत दंडनीय होंगे।
दस हजार पारा शिक्षक मिथिलेश ठाकुर के आवास का करेंगे घेराव
पलामू प्रमंडल के दस हजार पारा शिक्षक गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर गांव स्थित प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास का घेराव करेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई गढ़वा की एक आवश्यक बैठक भी की गई।
बैठक में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत 24 जनवरी को आयोजित मंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के रवि शंकर ठाकुर, सूर्य देव तिवारी, वीरेंद्र यादव, अमित रंजन, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेशमा खातून व मेराल प्रखंड अध्यक्ष फिरोज अंसारी उपस्थित थे।
बैठक में अपना विचार व्यक्त करते हुए रविशंकर ठाकुर ने कहा कि अब बहुत हो गया इंतजार, वादा पूरा करें हेमंत सरकार। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को स्थाई करने हेतु शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में वार्ता के पश्चात जो नियमावली प्रस्तावित की गई थी।
उसे जल्द ही कैबिनेट से पारित कर लागू किया जाए। सूर्यदेव तिवारी ने कहा कि पूरे पलामू प्रमंडल के पारा शिक्षक गढ़वा विधायक सह प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कल्याणपुर गढ़वा स्थित आवास पर अपनी मांगों को लेकर जूटेगें।
वीरेंद्र यादव ने कहा कि मंत्री आवास घेराव कार्यक्रम सरकार को जगाने के लिए किया जा रहा है। इसके बाद भी सरकार यदि नहीं जगती है तो वे लोग आंदोलन को उग्र बनाने के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पारा शिक्षकों से किए वादे स्थायीकरण को जल्द कैबिनेट से पारित नहीं करती है, तो आंदोलन के अगले चरण में सूबे के मुख्यमंत्री का आवास घेराव किया जाएगा।
पारा शिक्षकों का काफ़िला एक साथ रवाना
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्षमोर्चा हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज के सैकड़ों पारा शिक्षक दो पहिया वाहन से रविवार को रैली के रूप में पलामू प्रमंडल के एक मात्र मंत्री मिथलेश ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर वादा पूरा करों कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना सह प्रदर्शन में शामिल होंगें।
संघर्षमोर्चा हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज के प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः पप्पू पटेल, विरेंद्र कुमार सिंह, बद्री राम ने संयुक्त रूप में कहा है कि पारा शिक्षक अपने मांगों के समर्थन में गढ़वा स्थित मंत्री आवास घेराव में सैकड़ों की संख्या में दो पहिया वाहन से कूच करेंगें।
मोर्चा के लोगों ने कहा है कि इसके पूर्व हुसैनाबाद के पारा शिक्षक दाता साहेब के मज़ार पर एकत्रित होंगें।
हैदरनगर के पारा शिक्षक हाई स्कूल के मैदान में एकत्रित रहेंगें। तीनों प्रखंडों के पारा शिक्षकों का काफ़िला एक साथ गढ़वा के लिए रवाना होंगें।
क्या है तैयारी
1. मंत्री चम्पई सोरेन के आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के साथ ही साथ सरायकेला खरसावां जिले के सभी पारा शिक्षक उपस्थित रहेंगे।
राज्य इकाई के नरोत्तम सिंह मुंडा की उपस्थिति एवं सरायकेला खरसावां जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथियों के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
2. मंत्री जोबा मांझी के चक्रधरपुर स्थित आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षकों के साथ ही साथ पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी पारा शिक्षक उपस्थित रहेंगे।
यहां राज्य इकाई के साथी हृषिकेश पाठक की उपस्थिति एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथियों के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
3. मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षकों के साथ ही साथ पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी पारा शिक्षक उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथी करेंगे।
4. मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षकों के साथ ही पाकुड़ जिले के सभी पारा शिक्षक भी उपस्थित रहेंगे। वहीं, साहेबगंज एवं गोड्डा के पारा शिक्षक साथी भी सहयोग हेतु शामिल होंगे।
पाकुड़, साहेबगंज एवं गोड्डा जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथीगण के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
5. मंत्री बादल पत्रलेख के आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षकों के साथ देवघर जिले के सभी पारा शिक्षक उपस्थित रहेंगे। साथ ही दुमका, जामताड़ा एवं धनबाद जिले के पारा शिक्षक भी सहयोग करेंगे।
राज्य इकाई के साथी मोहन मंडल की उपस्थिति एवं देवघर, दुमका, जामताड़ा, धनबाद जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथियों के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
6. मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आवास पर संबंधित क्षेत्र के पारा शिक्षकों के साथ चतरा जिले के सभी पारा शिक्षक साथी उपस्थित होंगे। हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो के साथी भी सहयोग हेतु उपस्थित रहेंगे।
राज्य इकाई के साथी संजय कुमार दुबे की उपस्थिति एवं चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, कोडरमा जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथी के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
7. मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के रांची आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षक साथियों के साथ ही साथ लोहरदगा जिले के सभी पारा शिक्षक साथी मौजूद रहेंगे।
साथ ही रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा के पारा शिक्षक साथी सहयोग हेतु उपस्थित रहेंगे।
राज्य इकाई के साथी बिनोद बिहारी महतो एवं प्रमोद कुमार की उपस्थिति एवं लोहरदगा, रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथियों के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
8. मंत्री मिथिलेश ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षक साथियों के साथ गढ़वा जिले के सभी पारा शिक्षक साथी शामिल होंगे।
साथ ही पलामू एवं लातेहार जिले के पारा शिक्षक साथी भी सहयोग हेतु उपस्थित होंगे।
राज्य इकाई के साथी प्रद्युम्न कुमार सिंह (सिंटू) एवं दशरथ ठाकुर की उपस्थिति एवं गढ़वा, पलामू, लातेहार जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुवा साथियों के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।