दहेज प्रताड़ना मामले में पति और ससुराल वालों पर कोर्ट का समन

News Post
1 Min Read
#image_title

Ranchi Civil Court: दहेज प्रताड़ना से जुड़े एक मामले में CJM कोर्ट ने शिकायतकर्ता के पति अनिकेत श्रीवास्तव, ससुर मनन प्रसाद और सास गीता श्रीवास्तव के खिलाफ संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है। जमशेदपुर निवासी ये तीनों आरोपी वर्तमान में बेंगलुरु के डोड्डागुब्बी मेन रोड पर डीएस मैक्स स्प्रिंगफील्ड फ्लैट में रह रहे हैं।

पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

बोरेया की रहने वाली पीड़िता ने पिछले साल अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए CJM कोर्ट में केस दर्ज किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रथम दृष्टया तीनों को आरोपों में दोषी पाया। शिकायत में कहा गया कि पीड़िता की शादी नवंबर 2011 में अनिकेत श्रीवास्तव से हुई थी।

शादी के बाद शुरू हुई प्रताड़ना

पीड़िता के अनुसार, शादी के कुछ दिनों बाद ही पता चला कि उनके पति का पुणे में किसी अन्य महिला से संबंध है। इसका विरोध करने पर ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ना शुरू कर दी। शिकायत में यह भी बताया गया कि आरोपी दहेज के रूप में 20 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहे हैं। कोर्ट के इस कदम के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की प्रतीक्षा है।

Share This Article