न्यूज़ अरोमा रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलदार मोहल्ला से पुलिस ने एक अपराधी मोहम्मद आरिफ (23) को गिरफ्तार किया है। वह डोरंडा के युनुस चौक के समीप का रहने वाला है।
इसके पास से एक मेड इन यूएसए लिखा काले रंग का पिस्टल, एक मैगजीन और चार जिंदा गोली बरामद किया गया हैं।
सिटी एसपी सौरभ ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया गया।
सिटी एसपी ने बताया कि मोहम्मद आरिफ का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।
इसके खिलाफ डोरंडा में चार मामले दर्ज हैं।