देसी कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

गोड्डा: पुलिस ने देशी कट्‌टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया है कि 26 दिसम्बर को ठाकुरगंगटी के बाघाकोल में दो व्यक्ति के अवैध अग्नियास्त्र एवं गोली के साथ काला एवं सफेद रंग के सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल से घूमने की गुप्त सूचना मिली थी।

इसके बाद अवर निरीक्षक फुलेस्वर प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी ठाकुरगंगटी को दिशा निर्देश देते हुए सूचना का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।

थाना प्रभारी ठाकुरगंगटी जब बग़ाकोल पहुंचे तो पता चला कि दो अज्ञात व्यक्ति अरविंद महतो के घर पर एक आसमानी रंग का थैला रखकर गए हैं।

सूचना पर थाना प्रभारी ठाकुरगंगटी के द्वारा अपने साथ के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ अरविंद महतो के घर पर छापामारी एवं तलाशी कर एक आसमानी रंग के थैले में सिंगल बैरल का दो देसी पिस्तौल एवं पॉइंट 3.15 बोर का गोली बरामद किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसकी सूची बनाकर जब्त किया गया तथा अरबिंद महतो को गिरफ्तार कर गोड्डा जेल भेज दिया गया। वहीं दो अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है।

Share This Article