रांची: रांची-गुमला मार्ग (Ranchi-Gumla Route) में हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह (Marauding Gangs) के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोज उरांव है और वह बेड़ो के सिधवा टोली का रहने वाला है। पुलिस आरोपी के पास से देसी कट्टा व गोली के अलावा 76 सौ रुपए नगदी बरामद की है।
मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण SP नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अपने साथियों के साथ कार से रांची-गुमला मार्ग में रात में घूमते रहते थे।
बेड़ो डीएसपी रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया
ट्रक चालक व आम लोगों को हथियार के बल पर रोकते और उनसे लूटपाट किया करते थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के नामों का भी खुलासा किया है।
वहीं फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्तार में होंगे। ग्रामीण SP ने बताया कि बीते रविवार को बेड़ो कॉलेज गेट के समीप आरोपी कार से घूमने की सूचना मिली।
बेड़ो डीएसपी रजत मणिक बाखला (DSP Rajat Manik Bakhala) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने छापेमारी कर एक आरोपी को दबोच लिया। वहीं अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।