रांची: मतदाता सूची (Voter List) विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन बुधवार से शुरु हो गया।
रांची (Ranchi) में इस अवसर पर स्वीप (Sweep) के तहत लोगों को मतदान (Voting) के प्रति जागरुक करने के लिए साइकिल रैली (Cycle Rally) और वॉकथान (walkathon) का आयोजन किया गया।
मोराबादी स्थित बापू वाटिका से शुरू हुई रैली
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने मोरहाबादी (Morabadi) स्थित बापू वाटिका (Bapu Vatika) से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली और वॉकथान को रवाना किया।
कार्यक्रम में लोकनायक मुकुंद नायक (Mukund Nayak) भी शामिल हुए।
मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से शुरू होकर साइकिल रैली और वॉकथान ज़िला स्कूल रांची (Zilla School Ranchi) पहुंची।
इस दौरान रैली में शामिल युवाओं द्वारा लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि मतदान में युवाओं की भागीदारी ज़्यादा से ज़्यादा सुनिश्चित करने के लिए नौ नवम्बर से आठ दिसम्बर तक मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 की शुरुआत हो रही है।
इसमें एक अक्टूबर 2005 से पहले जन्म लेने वाला भारत (India) का कोई भी नागरिक मतदाता पहचान पत्र (Voter I’D Card) के लिए आवेदन कर सकता है।
आसपास के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें
उन्होंने कहा कि इस दौरान मतदाता सूची (Voter List) में नाम जोड़ने, विवरण में सुधार, नाम स्थानांतरित करने, हटाने के लिए आवेदन दिया जा सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाना शुरुआत है।
उन्होंने रांचीवासियों को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की बधाई देते हुए कहा कि अपने घर के सदस्यों, आसपास के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद थे।