गोड्डा में युवक का अध जला शव बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

गोड्डा: ललमटिया थाना क्षेत्र के पचरुखी जंगल से पुलिस ने एक व्यक्ति की अर्ध जले शव को बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को पचरुखी के ग्रामीणों ने जंगल में लगे अरहर के बाड़ी में लगे आग को देखने गया तो वहां एक लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव देख कर सभी हक्के बक्के रह गए।

घटना की सूचना मिलने के पश्चात ललमटिया थाना प्रभारी ललित कुमार पांडे सहायक अवर निरीक्षक विशेश्वर चौधरी, उपेंद्र सिंह एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर अगल बगल के ग्रामीणों से शव का पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन अगल-बगल के ग्रामीणों के द्वारा शव की पहचान नहीं हो पाई।

ललमटिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया है।

घटना की पुष्टि करते हुए ललमटिया थाना प्रभारी ललित कुमार पांडे ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद 72 घंटे तक सदर अस्पताल गोड्डा में पहचान के लिए रखा जाएगा। घटना की पड़ताल की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article