रांची : प्रेस क्लब के अध्यक्ष शंभुनाथ चौधरी के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक मांगपत्र सौंपा जिसमें चार बिन्दुओं पर उनका ध्यान आकर्षिक कराया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने उनसे सेवानिवृत पत्रकारों के लिए पेंशन के कार्यान्यवन का प्रस्ताव रखा। इसके साथ रांची समेत राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में आवासीय कॉलोनी का विकास, पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा तथा पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लाने का प्रस्ताव और राज्यपाल के साथ पत्रकारों की बातचीत पर आधारित संवाद कार्यक्रम का प्रस्ताव दिया। राज्यपाल ने निकट भविष्य में इसके आयोजन पर सहमति जतायी।
प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब के उपायक्ष बिपिन उपाध्याय, सचिव अभिषेक सिन्हा, संयुक्त सचिव चंदन भट्टाचार्य और कार्यकारिणी सदस्य प्रतिमा कुमारी शामिल थीं।
रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष शंभुनाथ चौधरी के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल
Published on




