गढ़वा: जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के हेताड कला गांव में लंपी वायरस बीमारी का (Lampy Virus Disease) प्रकोप आ जाने से अब तक एक दर्जन पशुओं की मौत होने से किसानों व पशुपालकों में (Farmers and Ranchers) हड़कंप मचा हुआ है।
दूसरी तरफ विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।
इस बीमारी की चपेट में आए पशुओं के शरीर के कई हिस्सों में गोल-गोल चकते निकल रहे हैं, जबकि पशुओं का मांस भी गल-गल कर नीचे गिर रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दर्जनों किसानों ने बताया कि हमारे पशुओं को लंपी वायरस बीमारी (Lampy Virus Disease) हुए लगभग एक महीने होने को चला हैं,
दर्जन पशुओं की हो चुकी है मौत
जबकि गांव में अबतक लगभग एक दर्जन पशुओं की मौत भी (Death of Animals) हो चुकी है और कई पशु अभी भी बीमार हैं।
अभी तक न तो पशुपालन विभाग से (Animal Husbandry Department) कोई चिकित्सक इस गांव में पहुंचे हैं और न ही विभाग के कोई अधिकारी, जिससे उनके पशुओं की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होते चली जा रही है।
गौरतलब है कि इस गांव के ज्यादातर लोगों की आजीविका का सहारा पशुपालन है, तो वहीं कई किसानों की पशुओं की मौत होने के बाद किसानों की कमर टूट गई है।
पीड़ित किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग
इस मामले में पीड़ित किसानों ने जिनके पशुओं की इस बीमारी से मौत हो गई है, सरकार से मुआवजे की मांग की है तथा जल्द से जल्द गांव में पशु डॉक्टर को भेज कर सभी पशुओं को इलाज कराने की मांग की है, वहीं इसी बाबत प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी BHO धनंजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गांव में पशुओं में बीमारी होने की सूचना हमें नहीं मिली है।
चिकित्सकों को भेजकर पशुओं का इलाज करवाया जाएगा
अगर ऐसा है तो निश्चित रूप से वह पशु चिकित्सकों को भेजकर पशुओं का इलाज करवाया जाएगा।
फिलहाल सभी पशुपालक अपने पशुओं के प्रति सावधानी (Caution )बरतें।
उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव में डॉक्टरों की टीम भेजी जाएगी। उधर, इस मामले को लेकर चिनिया प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गांव में पशुओं की बीमारी होने की सूचना पहले हमें नहीं मिली थी।