गिरिडीह: जिले के तिसरी प्रखंड के मंसाडीह व थानसिंगडीह पंचायत व गांवा प्रखंड के एक दर्जन नाबालिक बच्चों को बस से सूरत को ले जने के क्रम में कैलाश सत्यार्थी के टीम ने मौके से मुक्त कराया है।
इसकी सूचना तिसरी पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने के पहले आधा दर्जन बच्चों को बाल तस्करों ने भगा दिया।
पुलिस ने तीन बाल तस्कर व चार पांच बच्चों को बस सहित बरामद किया है, जहां तिसरी पुलिस पूछताछ कर रही है।
घटना गुरुवार की है। मुक्त कराये गए बच्चे सभी गांवा प्रखंड के तिलैया व पसनोर गांव के रहने वाले हैं।
जबकि बाल तस्कर डोरंडा व तिलकीमारण का रहने वाला है।
बताया गया है की दो दिन से बस को चतरो में रखा हुआ था।
गांवा से बच्चा को उठाने के बाद तिसरी चंदौरी रोड से बस से बच्चाें को ले जा रहा था।
इस अभियान मे जिला समन्वयक मुकेश तिवारी, प्रखंड समन्वयक सुरेन्द्र पण्डित, गूंजा देवी आदि सराहनीय योगदान रहा।