रांची: कुछ दिन पहले ही राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में एक मां ने समय से पूर्व 5 बच्चियों को जन्म दिया था।
गुरुवार को यह दुखद खबर आई कि उन 5 बच्चियों में 4 की मौत हो चुकी है। एक जीवित बच्ची का इलाज RIMS में चल रहा था।
इस बीच बच्ची के पिता ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बच्ची को रानी चिल्ड्रन अस्पताल (Rani Children Hospital) में भर्ती करा दिया है।
इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया रिम्स में देखरेख की कमी के कारण उनकी 4 बच्चियों की मौत हो गई।
बच्ची के शरीर पर लगी हुई थीं चींटी
बच्ची के पिता प्रकाश कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि RIMS के नियोनेटोलॉजी विभाग के ICU में उनकी बच्ची के पूरे शरीर पर चींटी लगी हुई थी।
बुधवार की रात को जब बच्ची की मां उसे दूध पिलाने गई तो देखा की बच्ची जोर-जोर से रो रही है।
उसके बाद उन्होंने नर्सों और मौजूद डॉक्टरों से पूछा कि आपके रहते हुए मेरे बच्चे पर चींटी कैसे लग गई तो उन्होंने मां को ही डांट दिया।
एक रूई का टुकड़ा देकर बच्ची को साफ कर देने को कहा। ऐसी स्थिति में जीवित बच्ची को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में लाना पड़ा।