गुमलाः गुमला के लोहरदगा रोड स्थित रिमझिम इलेक्ट्रानिक्स नामक दुकान में दिवाली की देर रात भीषण आग लग गई। अगलगी की घटना गुरुवार की आधी रात लगभग एक से दो बजे की बताई जा रही है।
दुकान में बैट्री, इन्वर्टर से जुड़े अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामान काफी संख्या में थे। दुकानदार शंकरलाल जाजोदिया के अनुसार, इस आगजनी में उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
बताया कि पिछले साल भी इसी दुकान में धनतेरस के दिन आग लगी थी, उस समय भी अगलगी में भारी नुकसान हुआ था। उसके बाद इलेक्ट्राॅनिक्स दुकान के संचालक ने नए सिरे से दुकान खोली थी।
कैसे लगी आग, वजह पता नहीं
दुकान संचालक शंकरलाल जाजोदिया के अनुसार, पिछली बार की घटना के कारण इस बार दिवाली में भी दुकान बंद करने से पहली पूरी सावधानी बरती गई थी।
बिजली का कनेक्शन बाहर से ऑफ किया गया था। दुकान में कैसे आग लगी, यह उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है।
आगजनी की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार ने रात में अग्निशमन वाहन बुलाकार आग बुझाने का काम किया।
लेकिन आगजनी की इस घटना से पूरा सामान जलकर राख हो गया।