रांची: चान्हो थाना (Chanho Police Station) क्षेत्र के NH-39 पर शनिवार की रात एक चलती कार में अचानक आग लग गई।
चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार को सड़क पर ही रोक दिया और कार में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सभी कार सवार के बाहर निकलते ही आग की लपटें और तेज हो गई। देखते ही देखते आधे घंटे में ही कार पूरी तरह से जल गई।
फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर राख
आग लगने की सूचना पर चान्हो थाना प्रभारी रंजय कुमार मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह से जलकर राख हो गयी।
बताया जाता है कि चान्हो निवासी रतन साहू अपने परिवार के सदस्यों के साथ किराये की कार लेकर एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए लोहरदगा जा रहे थे।
इसी दौरान चान्हो NH- 39 के पास स्थित पकरियो के समीप कार के पिछले हिस्से में आग लग गई।