पलामू में यहां मकान में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: ज़िले के हैदरनगर थाना (Hydernagar Police Station) के सड्या गांव के सोफीडीह टोला पर एक खपड़ैल मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

सड्या गांव के सोफीडीह टोला पर अरविंद राम का खपड़ैल मकान है। गुरुवार की देर रात आसपास के लोगों नेे मकान से धुआं उठते देखा। समय रहते ही ग्रामीणों ने काबू पा लिया।

समय रहते ही ग्रामीणों ने काबू पा लिया

मकान के अंदर रखा हजारों रुपये कीमत का घरेलू सामान कपड़ा, अनाज आदि जल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

मकान मालिक अरविंद राम (Landlord Arvind Ram) ने शुक्रवार को बताया कि उसके घर के ऊपर से विद्युत लाइन (power line) गुजरा है। शिकायत के बावजूद विभाग द्वारा रबर से कोटेड तार नहीं डाल रहे हैं। इस वजह हर समय बड़ा हादसा होने का भय बना रहता है।

Share This Article