गिरिडीह में हुए सड़क हादसे में पांच साल की बच्ची की मौत

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

गिरिडीह: सरिया के विवेकानंद चौक पर सोमवार की सुबह सड़क हादसे में पायल कुमारी (5) की मौत हो गई।

बच्ची पायल अपने पिता मुकेश पंडित समेत मां, दादी और एक भाई के साथ बाइक पर सवार हो कर बगोदर के करनबा स्थित गर्म कुंड में स्नान के लिए जा रही थी।

जानकारी के अनुसार गर्म कुंड में सभी नहाने एक ही बाइक पर पांच लोग जा रहे थे।

इसी दौरान जब मुकेश पंडित परिवार के साथ सरिया के गांव से बाइक से विवेकानंद चैक पहुंचे।

इसी क्रम में अचानक बच्ची को चक्कर आ गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके कारण मुकेश बाइक चलाते हुए संतुलन खो बैठा और बच्ची बाइक से गिर पड़ी।

इसी बीच उधर से गुजर रहे ट्रेक्टर के नीचे आने से बच्ची पायल की मौत हो गई।

इस घटना के दौरान मुकेश का बेटा भी बाइक से नीचे गिर गया, लेकिन गनीमत रहा कि बेटे को मामूली चोट आई।

घटना के बाद बच्ची को बगोदर के स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। लेकिन वो भी बंद था।

इसके बाद उसे बगोदर के प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना दिया।

Share This Article