गिरिडीह में 52 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना में ट्रेड मार्केट के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है।

सीहोडीह निवासी अनिल बर्मन ने सिरसिया निवासी जगदीश दास के खिलाफ 52 लाख नगद ठगने का केस दर्ज कराया है।

अनिल बर्मन के आवेदन के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि पैसे ठगी के आरोपी जगदीश दास को धनबाद के सरायढेला थाना की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

सरायढेला थाना के सूचना पर ही मुफ्फसिल थाना पुलिस भी आरोपी को गिरिडीह लाने धनबाद गई हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी ने कहा कि 52 लाख ठगी का आरोपी जगदीश दास सिर्फ अनिल बर्मन के पैसे नहीं ठगे।

बल्कि, ट्रैड मार्केट में पैसे निवेश करने को लेकर आरोपी ने कईयों को चूना लगाया है।

भुक्तभोगी अनिल बर्मन ने कहा कि इसी साल एक अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक आरोपी जगदीश दास किसी ना किसी बहाने वक्त पर लौटाने की बात कहकर उनसे पैसे ठगता रहा।

इस बीच आरोपी ने ट्रैड मार्केट में निवेश करने के नाम पर करीब 52 लाख ठग लिया।

एक साथ इतने पैसे होने के बाद जब अनिल बर्मन पैसे की मांग करने लगे।

तो आरोपी ने पैसे लौटाने से इंकार करते हुए कहा कि फिलहाल उसके पास पैसे नहीं है।

जब पैसे आएगें, तो लौटाया जाएगा।

इसी दौरान कुछ दिनों बाद भुक्तभोगी अनिल बर्मन को जानकारी मिली कि जगदीश दास ने कई और लोगों से मोटी रकम ठगी है।

Share This Article