सरकार के तरफ से PPF, सुकन्या समृद्धि योजना वालों को सौगात, देखें Details

Central Desk
2 Min Read

Government Saving Schemes: 1 जुलाई, 2022 से एनएससी (NSC), पीपीएफ(PPF) और सुकन्या समृद्धि योजनाओं (Sukanya Samridhi Yojna)जैसी बचत योजना पर जबरदस्त रिटर्न मिलने वाला है।

दरअसल, 1 जुलाई, 2022 से वित्त मंत्रालय सरकार की बचत योजनाओं पर 0.50 से लेकर 0.75 फीसदी तक ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा कर सकती है।

बढ़ेंगी ब्याज दरें

दरअसल, आरबीआई ने जबसे रेपो रेट में 0.90 फीसदी बढाया उसके बाद कई बैंकों ने डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 1 जुलाई से इन सरकारी बचत योजनाओं पर भी ब्याज दरों को बढ़ाया जा सकता।

A gift from the government to the people of PPF, Sukanya Samriddhi Yojana, see details

इस समय पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) पर 7.1 फीसदी सलाना ब्याज दर मिलता है, जबकि NSC पर 6.8 फीसदी सलाना ब्याज मिल रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana) पर फिलहाल 7.6 फीसदी और सीनियर सिटीजन टैक्स सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme) पर 7.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra) पर 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है। अब लोगों को उम्मीद है कि सरकार जुलाई से इन योजनाओं पर ब्याज बढ़ा सकती है।

अप्रैल 2020 से नहीं हुआ बदलाव

गौरतलब है कि साल 2020-21 की पहली तिमाही के बाद से छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इससे पहले वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा, वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर, 1 अप्रैल, 2022 से शुरू होकर 30 जून, 2022 को समाप्त होने वाली, चौथी तिमाही (जनवरी) के लिए लागू वर्तमान दरों से अपरिवर्तित रहेगी।’ आपको बता दें कि छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें (interest rates) तिमाही आधार पर संशोधित की जाती है।

Share This Article