देर से मेला देखकर लौटी युवती को परिजनों ने लगाई फटकार, इसके बाद उठा लिया ऐसा कदम…

Digital Desk
1 Min Read

Suicide : शुक्रवार की रात को युवती रुखसार परवीन ईद मेला (Eid Mela) देखकर घर देर से लौटी तो परिजनों ने इसके लिए फटकार लगाई।

इसके बाद उसने घर में ही पंखे से लटक कर अपनी जान (Suicide) दे दी।

घटना मानगो के आजाद नगर की है। युवती ओल्ड पुरुलिया रोड नम्बर 10 की रहने वाली थी।

इसी साल दी थी मैट्रिक की परीक्षा

रुखसार के पिता मोहम्मद सोहराब ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 10 में रहते हैं।

घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

रुखसार चार बहनों में सबसे छोटी थी। उसने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी।

Share This Article