A grand procession will be taken out in Chandil on Ram Navami:सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल में रामनवमी के दिन यानी 6 अप्रैल को श्रीराम सनातन समिति द्वारा विशाल शोभायात्रा सह बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अनुमान है कि इस भव्य शोभायात्रा में करीब 25 हजार श्रद्धालु भाग लेंगे।
21 फीट ऊंची श्रीराम की तस्वीर बनेगी शोभायात्रा का आकर्षण
शोभायात्रा की शुरुआत चांडिल स्टेशन (पुराना पेट्रोल पंप) से दोपहर 3 बजे की जाएगी। प्रभु श्रीराम की 21 फीट ऊंची तस्वीर शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण होगी। आंध्रप्रदेश से आए कलाकार भगवान श्रीराम के वेश में नृत्य-नाटिका प्रस्तुत करेंगे। आयोजन में आधुनिक डीजे, डंका और धार्मिक झांकियां भी रहेंगी।
मातृशक्ति संभालेगी नेतृत्व, महिलाएं रहेंगी सबसे आगे
समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस बार शोभायात्रा में मातृशक्ति की अहम भागीदारी होगी। हजारों की संख्या में महिलाएं इस यात्रा में भाग लेंगी और यात्रा का नेतृत्व भी करेंगी। हर वर्ष की अपेक्षा इस बार महिला सहभागिता अधिक रहने की उम्मीद है।
यह रहेगा रूट प्लान और समापन स्थल
शोभायात्रा चांडिल स्टेशन से शुरू होकर लेंगडीह, चांडिल बाजार होते हुए सिंहभूम कॉलेज चांडिल मोड़ स्थित हनुमान मंदिर परिसर में समाप्त होगी। समापन के बाद वहां भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।
सुरक्षा के लिए समिति के 300 कार्यकर्ता तैनात
शोभायात्रा के शांतिपूर्ण संचालन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए समिति के 300 प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। समिति ने प्रशासनिक समन्वय के साथ मिलकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
समिति के पदाधिकारी रहे उपस्थित
प्रेसवार्ता के दौरान समिति के महामंत्री विमलेश मंडल, महासचिव नवीन महंती, सचिव छोटू प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष सूरज मिश्रा, सजल कर्मकार, राहूल नाग, सुदीप्त पॉल, शशि मिश्रा, जगदीश पोद्दार, उदित गुप्ता, प्रवीर सिंह, मिथुन रूहीदास और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।