सरायकेला में हाथियों के झुंड ने वृद्ध को कुचला, वन विभाग ने…

वन विभाग के अधिकारी और चौका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया

News Desk
2 Min Read

सरायकेला: चांडिल प्रखंड (Chandil Block) के खूंटी में जंगली हाथियों (Wild Elephants) के झुंड ने रविवार सुबह शौच करने निकले एक वृद्ध को कुचलकर मार डाला।

हाथियों ने एक ग्रामीण का घर भी ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग (Forest Department) ने मृतक के आश्रित को आर्थिक मदद सौंप दी है।

सरायकेला में हाथियों के झुंड ने वृद्ध को कुचला, वन विभाग ने...-A herd of elephants crushed an old man in Seraikela, the forest department...

हाथियों ने लीलकांत महतो को कुचलकर मार डाला

बताया गया कि ग्रामीण लीलकांत महतो (65) रविवार की अहले सुबह शौच करने के लिए जुड़िया की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में जंगली हाथियों ने उन्हें कुचलकर मार डाला।

घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी (Savita Mardi), मुखिया सुकराम माझी, समाजसेवी खगेन महतो, सेवानिवृत प्राचार्य डाॅ पीसी महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

जंगली हाथियों ने खूंटी गांव (Khunti Village) के ही राधा माझी के मकान को भी क्षतिग्रस्त कर घर धान को खाया और बर्बाद कर दिया। राधा माझी ने बताया कि हाथियों के झुंड ने घर पर हमला कर दिया और करीब तीन क्विंटल धान को खा लिया और बर्बाद कर दिया।

सरायकेला में हाथियों के झुंड ने वृद्ध को कुचला, वन विभाग ने...-A herd of elephants crushed an old man in Seraikela, the forest department...

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया

ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में करीब 20 से 25 की संख्या में हाथी थे। ग्रामीणों ने हल्ला मचाते हुए हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग के पदाधिकारी और चौका थाना की पुलिस को दी।

वन विभाग के अधिकारी और चौका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया।

मौके पर ही वन विभाग की ओर से मृतक के आश्रित को तत्काल सहायता के तौर पर पचास हजार की राशि सौंपा।

Share This Article