हजारीबाग में मनरेगा कूप धंसने से एक मजदूर की मौत

बताया गया कि सोमवार को इचाक प्रखंड के भूसाई पार टांड़ गांव में एक निर्माणाधीन कूप के अंदर कार्य हो रहा था। तभी अचानक कूप धंस गया।

News Update
1 Min Read

हजारीबाग: जिले के इचाक प्रखंड (Ichak Block) के भूसाई पार टांड़ गांव में एक निर्माणाधीन कूप के धंसने से अंदर काम कर रहे एक मजदूर (Labour) के मलबे में दबकर मौत हो गई।

बताया गया कि सोमवार को इचाक प्रखंड के भूसाई पार टांड़ गांव में एक निर्माणाधीन कूप के अंदर कार्य हो रहा था। तभी अचानक कूप धंस गया।

घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया

कूप में काम कर रहा एक मजदूर मलबे में दबा गया। घटना के पांच घंटे बाद मजदूर का शव निकाला गया।

मृतक की पहचान चंदन कुमार मेहता उर्फ चांदो (30) के रूप में हुई है। मलबे से शव निकलते ही वहां कोहराम मच गया।

घटना में शंभू मेहता, चंदन मेहता, तालों महतो, राजेश मेहता और दिलीप कुमार मेहता घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article