गुमला: चैनपुर के शंख नदी से शनिवार सुबह करीब दस अवैध बालू (Illegal Sand) लोड कर लौट रहे ट्रैक्टर (Tractor) के पलट जाने से उसमें सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार Tractor शंख नदी से अवैध बालू लोड कर चैनपुर की ओर आ रहा था ।
तभी बरटोली ढोड़ा के पास अनियंत्रित (Out of Control) होकर पलट गया ।
इसमें ट्रॉली में बैठे मजदूर थाना क्षेत्र के भगत बुकमा निवासी पास्कल लोहला (35) की मौत हो गई।
दुर्घटना (Accident) के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ने शव को 300 मीटर दूर झाड़ी में छिपा दिया और Tractor के इंजन को लेकर जारी की ओर फरार हो गया।
खाना खाकर काम करने के लिए निकला
Accident की सूचना चैनपुर पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दुर्घटना से कुछ दूरी पर झाड़ी के नीचे पास्कल का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।
चैनपुर पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर अभय उरांव का है। वहीं मृतक की पत्नी मानती देवी ने बताया कि उसका पति पास्कल लोहरा सुबह सात बजे खाना खाकर काम करने के लिए निकला था।
ट्रैक्टर में कभी ड्राइवर (Driver) तो कभी मजदूरी का भी काम करता था।