कोडरमा: कोडरमा आरपीएफ ने रविवार सुबह पांच बजे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 से दो बोरा व दो झोले में करीब 100 पीस कछुआ बरामद किया है।
माना जा रहा है यह कछुआ तस्करी के लिए कोलकाता भेजे जाने की तैयारी थी।
हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
माना जा रहा है तस्कर आसपास में ही होंगे और पुलिस को देख सरक गए होंगे।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तस्करों की तलाशी
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल, एसआइ अंकुर कुमार, आरक्षी विकास कुमार मिश्रा व एसके राम ने गश्ती के दौरान लावारिस हालत में बोरों को देखकर इसकी तलाशी ली तो इसमें कछुआ पाया।
बरामद कछुआ की अभी गिनती नहीं हुई है, लेकिन आरपीएफ निरीक्षक जवाहरलाल की मानें तो इसमें करीब 100 कछुआ हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कछुआ का उपयोग गठिया, टीबी समेत कई बीमारियों की दवा बनाने में होता है।
ऐसे में तस्कर आसपास के इलाके से इसे लेकर जा रहे होंगे।
बहरहाल पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर तस्करों की पहचान करने की तैयारी कर रही है।