कोडरमा: जिले के बागीटांड़ स्टेडियम (Bagitand Stadium) में कौशल महोत्सव (Kaushal Mahotsav) का आयोजन किया जा रहा है।
इस कौशल महोत्सव में 50 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं और तकरीबन 14000 बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।
कौशल महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाने और रोजगार पाने के लिए 5000 से ज्यादा युवाओं ने पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) कराएं है।
जबकि ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है।
युवाओं की लगी लंबी कतार
सुबह 10 बजे से ही Bagitand Stadium के मुख्य द्वार पर युवाओं की कतारें लग गई है।
इसके अलावा कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
Union Minister of State for Education अन्नपूर्णा देवी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की ओर से इस कौशल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
कोडरमा जिले में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर रोजगार मेले (Job Fairs) का आयोजन किया जा रहा है।
50 कंपनियों के लगाए गए स्टाल
कौशल महोत्सव में 20 सेक्टर की अलग-अलग 50 कंपनियों के स्टाल लगाए गए हैं।
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (National Skill Development Corporation) के जनरल मैनेजर पंखुड़ी बोरगोहेन ने बताया कि सुबह से ही निबंधित अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पहुंच रहे हैं और आज शाम केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) के हाथों चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
अभ्यर्थियों ने की सरकार की सराहना
वहीं अभ्यर्थियों का चयन करने पहुंची जीटी भारत के प्रतिनिधि मो।
हारून ने बताया कि रोजगार के लिए चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और शाम को सभी चयनित अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट (Shortlist) करने के बाद ऑफर लेटर दिया जाएगा।
रोजगार पाने की उम्मीद लिए कौशल महोत्सव में पहुंचे अभ्यर्थियों ने भी सरकार के इस पहल की सराहना की और बताया कि इतने बड़े पैमाने पर जिले में पहली बार रोजगार मेला लगाया गया है।
बेरोजगारी होगी दूर
अभ्यर्थियों को पूरी उम्मीद है कि यहाँ उनकी बेरोजगारी दूर होगी। कौशल महोत्सव में स्थानीय कंपनियों (Local Companies) के अलावे गुजरात, महाराष्ट्र (Maharasta), मध्य प्रदेश और असम से भी कंपनियां यहां पहुंची है और अपनी जरूरत के हिसाब से अभ्यर्थियों का चयन कर रही है।