मेदिनीनगर: नक्सलियों के नाम पर अपराधियों द्वारा लेवी वसूलने की शिकायतें लगातार मिलने के बाद एसपी संजीव कुमार ने खुफिया तंत्र का जाल फैला दिया है।
गुरुवार को पुलिस ने लेवी मंगाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफल रही।
जानकारी अनुसार लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कमला आदित्य कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा चल रहे नहर निर्माण कार्य में ठेकेदार से 20 लाख की लेवी की मांग की गयी थी।
मिली गुप्त सूचना के आधार पर सतबरवा थाना पुलिस ने लकड़ही जंगल पहाड़ मोरंग के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी रिवाल्वर के साथ एक ज़िंदा कारतूस और तीन मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।