झारखंड

झारखंड में एक लव स्टोरी ऐसी भी : चार साल का प्यार, मंदिर में शादी, कोर्ट में विवाद और अब थाने में प्रेमी जोड़े ने कर दिया सरेंडर

धनबाद: चार साल का प्यार, मंदिर में विवाह, कोर्ट में सरेंडर और आखिरकार प्रेमी जोड़े ने थाने में सरेंडर कर दिया। जी हां, प्रेमी युगल के विवाह का मामला अब थाने में चला गया है।

जहां महिला थाना द्वारा प्रेमी व प्रेमिका दोनों के परिजनों को बुलाया गया। लेकिन, लड़की के परिजन इस शादी को मानने से इनकार कर रहे हैं।

लड़की को स्वजनों ने बार.बार समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन लड़की ने साफ कर दिया कि वह अपने पति के साथ ही जाएगी।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, बेलगड़िया की रहने वाली अंजलि कुमारी निषाद व राहुल कुमार भुइयां के बीच चार साल से प्रेम संबंध था।

दोनों रक्षा काली मंदिर पहुंचे और वहां विवाह कर लिया। इसके बाद कोर्ट में भी आकर शादी कर ली।

इस शादी की जानकारी होते ही दोनों के परिजन भड़क गए।

दोनों परिवारों के बीच बिगड़ते हालात को देखते हुए राहुल और अंजलि महिला थाना पहुंचे और मामले से अवगत कराया।

महिला थाना की ओर से दोनों परिवारों को बुलाया गया।

Bride Groom Mandap Burnt, Fire In Marriage Palace In Zirakpur Of Punjab -  Photos: 7 फेरे लेने आए दूल्हा और दुल्हन पर टूट पड़ा कहर, देखकर रोने लगे  मां-बाप - Amar Ujala

पहले तो समझौता कराने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन लड़की पक्ष इस शादी को मानने से इन्कार करता रहा। ल

ड़का-लड़की बालिग होने के कारण पुलिस भी इनके पक्ष में थी।

अंततरू लड़की ने साफ कर दिया कि वह अपने पति के साथ ही रहेगी। इसके बाद महिला थाना पुलिस ने लड़की को उसके पति राहुल के साथ घर भेज दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker