चक्रधरपुर : शनिवार की देर रात को एक व्यक्ति चक्रधरपुर के झुमका मोहल्ले में एक महिला के घर में घुस गया था। मामले की जानकारी होते ही मोहल्ले के अनेक लोग जुट गए और उसे खोजने लगे। इस बीच इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई।
भीड़ जुटता देख घर के पीछे के रास्ते उस व्यक्ति भागने की कोशिश की तो लोगों ने पकड़ लिया और पहले उसे जमकर धुना। फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस व्यक्ति को गाड़ी में बिठाकर थाना ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला पर भी लोगों ने लगाया आरोप
लोगों ने बताया कि झुमका मोहल्ला में एक महिला एक बच्चे के साथ वर्षों से रह रही है। महिला का चरित्र ठीक नहीं होने का लोगों ने आरोप लगाया. लोगों ने बताया कि अक्सर दिन व रात में बाहर के कुछ युवक घर में अक्सर प्रवेश करते हैं।
इसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। बगल में स्कूल संचालित होने व मोहल्ले में इस तरह की घटना होने से लोगों ने इस पर आपत्ति जताई।