man was arrested for abusing a woman ; जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती का यौन शोषण और मारपीट करने के आरोपी धीरज महतो उर्फ बंटी महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नारायणपुर गांव का रहने वाला धीरज पीड़िता के पड़ोस में रहता था। उसे न्यायिक हिरासत में घाटशिला जेल भेज दिया गया है।
जादूगोड़ा पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर थाना कांड संख्या 23/25 दर्ज किया। पीड़िता ने बताया कि धीरज ने शादी का वादा कर लंबे समय तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने शादी की बात की, तो धीरज ने इनकार कर दिया और विरोध करने पर मारपीट की।
पुलिस ने शिकायत मिलते ही धीरज को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे घाटशिला जेल भेज दिया गया।