रामगढ़ नगर परिषद भवन के स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

News Aroma Media

रामगढ़: रामगढ़ जिले में करीब नौ करोड़ की लागत से नवनिर्मित नगर परिषद भवन के स्टोर में रविवार को अचानक आग लग गई।

आग लगने से स्टोर में रखी लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।

आग की लपटें उठती देख तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों और दमकल विभाग को दी गई।

इसके बाद सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण नगर परिषद कार्यलय में कोई कर्मी मौजूद नहीं था।

ऐसे में अचानक आग और धुंआ की लपटों को देख तत्काल इसकी सूचना जिला के अधिकारियो को दी।

उसके बाद पहुंचे कर्मी जब तक दमकल की टीम बुलाते तब तक स्टोर रूप में रखे समान जल कर राख हो गए।

हालांकि सूचना के थोड़ी देर बाद ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई।

जिसके पहुंचने से आग को फैलने से रोक लिया गया। आग बिल्डिंग के दूसरे कमरों तक नहीं पहुंच पाई।

इस नगर परिषद भवन का बीते 29 दिसंबर 2020 को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया था।

पिछले तीन दिन से पुराने भवन से नए भवन में कार्यालय शिफ्टिंग का कार्य चल रहा था।

आग के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है।

लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आग लगने की घटना का वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है।