भारत इलेक्ट्रॉनिक्स संचालक के गोदाम में लग गई भयंकर आग, लाखों का सामान खाक

गुरुवार को दोपहर 1 बजे हजारीबाग जिले के बरही धनबाद रोड में संचालित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक ईश्वर गुप्ता के मकान में बने गोदाम में भयंकर आग लग गई। बताया जाता है कि आग में लाखों रुपए का रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया और कुछ को बचाया जा सका।

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग : गुरुवार को दोपहर 1 बजे हजारीबाग जिले के बरही Dhanbad Road में संचालित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के संचालक ईश्वर गुप्ता के मकान में बने गोदाम में भयंकर आग लग गई। बताया जाता है कि आग में लाखों रुपए का रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया और कुछ को बचाया जा सका। आग लगने का कारण अभी तक पता नही चल पाया है।

पूरे मकान में फैल गई आग

आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग की टीम को दी। दमकल विभाग (Fire department) की टीम मौके पर पहुंची, जिसकी मदद से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत की लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। देखते ही देखते आग पूरे मकान में फैल गई। आग लगने की सूचना पाकर बरही थाना प्रभारी रोहित सिंह एवं कोबरा 203 के कुछ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक गोदाम में रखे पंखा, कूलर, एयर कंडीशन, बैटरी, आयरन, एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन एवं फ्रीज सहित कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया।

Share This Article