Sarhul Shobha Yatra : चान्हो (Chanho) थाना क्षेत्र के सोंस बाजारटांड़ में शनिवार को सरहुल पूजा को लेकर लक्ष्मण टाना भगत की अध्यक्षता में सरना समिति चान्हो की बैठक हुई।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार सरहुल पूजा के कार्यक्रम में किसी भी Political Party से संबंध रखने वाले नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
इसके साथ ही 11 अप्रैल को सरहुल शोभायात्रा (Sarhul Procession) निकालने का निर्णय लिया गया।
शोभायात्रा में चान्हो प्रखंड के अलावा कुडू प्रखंड से भी खोड़हा शामिल होंगे। शोभायात्रा के दौरान पेयजल की व्यवस्था करने, चिकित्सा शिविर लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Management) को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में शिव उरांव, सुनील उरांव, महादेव भगत, विमला देवी, झामको मुंडा, निधिया उरांव, दिनेश उरांव, निरंजन उरांव, महावीर उरांव एवं अन्य मौजूद थे।